
पलियाकलां-खीरी। दिल्ली के व्यापारी से 19 लाख रुपये की ठगी का मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने शनिवार सुबह मास्टरमाइंड सौरभ मिश्रा को दबोच लिया। थाना सम्पूर्णानगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत त्रिकौलिया में जैसे ही निघासन थाना पुलिस पहुंची, इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोगों के कुछ समझने से पहले ही पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी को पकड़कर गाड़ी में बैठाया और थाने ले गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह मामला 5 जून का है, जब दिल्ली के व्यापारी से 19 लाख की ठगी की गई थी। लंबे समय से वांछित चल रहे मास्टरमाइंड सौरभ मिश्रा की तलाश में पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही थी। आखिरकार शनिवार सुबह त्रिकौलिया गांव से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।