नोनहरा लाठी चार्ज प्रकरण: मृतक सियाराम उपाध्याय की मौत पर मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश

गाजीपुर। नोनहरा थाना क्षेत्र के ग्राम गठिया निवासी सियाराम उपाध्याय उर्फ जोखू पुत्र गिरजा शंकर उपाध्याय की मौत के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश जारी किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक गाजीपुर ने बताया कि मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि 9 सितंबर को नोनहरा थाने में धरने के दौरान पुलिस कार्रवाई के चलते लाठी चार्ज में उनकी मृत्यु हुई।

मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए जिला अधिकारी ने 12 सितंबर, शुक्रवार को प्रमुख राजस्व अधिकारी को जांच मजिस्ट्रेट के रूप में नामित किया और एक माह के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।

इस बीच प्रदेश अध्यक्ष अजय राय मृतक के परिवार से मिले और परिजनों को ढाढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कमेटी इस विषम परिस्थिति में परिवार के साथ खड़ी है। अजय राय ने यह भी कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार अटल बिहारी वाजपेई वाली भाजपा नहीं रही।

आईजी वाराणसी परिक्षेत्र वैभव कुमार ने मौके पर पहुंचकर समीक्षा की और मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश से पहले प्रथम दृष्टि में दोषी पुलिस कर्मियों में से 6 को निलंबित और 5 को लाइन हाजिर करने का आदेश पारित किया।

परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हार्ट अटैक से मृत्यु होने की पुष्टि के बावजूद पुलिस, प्रशासन और सरकार पर सवाल उठाए। मृतक के भाई ने कहा कि उनके द्वारा दी गई तहरीर की कोई प्रति उन्हें नहीं मिली और वे प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। परिवार का कहना है कि भाजपा के पदाधिकारी और प्रशासन के मिलीभगत से दोषियों को पकड़ा नहीं जाएगा, और सजा दिलाने के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष करना होगा।