
शाहाबाद/हरदोई। शनिवार को भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश प्रभारी श्रीधर त्रिपाठी के नेतृत्व में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम अंकित तिवारी को सौंपा।
ज्ञापन की प्रमुख मांगें:
ग्राम चंदेली में राजस्व टीम द्वारा खड़ी फसलों में अवैध नाला न निकाला जाए।
आंझी शाहाबाद रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस अप, वाराणसी-देहरादून डाउन, त्रिवेणी एक्सप्रेस अप-डाउन का ठहराव हो।
स्मार्ट मीटर से घरेलू कनेक्शन पर चार गुना बिजली बिल आने पर रोक लगे।
किसानों पर लगाई गई जीएसटी, वैट और बीमा टैक्स घटाए जाएं।
आंगनबाड़ी, रसोइया व आशा बहू का वेतन 12,000 रुपये मासिक किया जाए।
वरिष्ठ नागरिक किसानों को रेलवे व रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा सुविधा दी जाए।
गरीब किसानों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जाए।
इस मौके पर यूनियन के मीडिया प्रभारी अभय कुमार शर्मा, जिला सचिव रामचंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष रामबाबू, नगर अध्यक्ष संदीप कुमार सहित सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।