
संडीला/हरदोई। कोतवाली क्षेत्र में हरे-भरे पेड़ों की अंधाधुंध कटाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अतरौली, केन्हौटी, बांगरमऊ मार्ग और हरदोई रोड पर लकड़ी माफिया खुलेआम पेड़ों की कटाई कर ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रकों के जरिए धर्मकांटों पर लकड़ी डंप कर रहे हैं।
क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि यह अवैध कारोबार लंबे समय से चल रहा है, लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहे। समाजसेवियों का कहना है कि पेड़ों की कटाई न सिर्फ पर्यावरण के लिए घातक है बल्कि आने वाली पीढ़ियों के जीवन को भी प्रभावित करेगी। यदि इसी तरह कटाई जारी रही तो जलवायु संकट और भी गंभीर होगा।
स्थानीय लोगों और समाजसेवियों ने प्रशासन की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए उच्चाधिकारियों से तत्काल संज्ञान लेने, अवैध कटाई रोकने और धर्मकांटों पर डंपिंग की जांच कराने की मांग की है।