
हरदोई। बिलग्राम कोतवाली क्षेत्र के नगर स्थित मोहल्ला रफैयत गंज में रविवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब मोहल्ले के जयपाल (45) पुत्र पन्नालाल के तालाब में डूबने की आशंका जताई गई।
सूचना मिलते ही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की जानकारी पाकर पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए। लेखपाल रामप्रताप सहित स्थानीय लोग तालाब के किनारे मौजूद रहकर तलाश में जुटे हैं।
फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। परिजन व मोहल्ले के लोग व्याकुल होकर इंतजार कर रहे हैं। प्रशासन ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है।