
हाथरस। दाऊजी महाराज मेले में शनिवार रात बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगा झूला अचानक टूटकर जमीन पर आ गिरा। हादसे में दो बच्चे घायल हो गए, जबकि वहां मौजूद लोग बाल-बाल बच गए। झूला टूटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग हक्का-बक्का रह गए। गनीमत रही कि झूले के नीचे कोई खड़ा नहीं था, वरना हादसा गंभीर हो सकता था।
झूला टूटने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। टिकट के पैसे वापस मांगने पर महिला बाउंसरों पर अभद्रता करने का आरोप लगा। इस दौरान झूले का वीडियो बनाने पर महिला बाउंसर ने मोबाइल छीनने का प्रयास किया, जिससे विवाद और बढ़ गया। देखते ही देखते मेले में भारी भीड़ जुट गई और महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र में लगे दाऊजी महाराज मेले की है। झूला मालिक और लोगों के बीच टिकट के रुपए लौटाने को लेकर कहासुनी भी हुई। हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दो बच्चे चोटिल हो गए। इस घटना का वीडियो लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।