
रामनगर। ‘वर्तमान राजनीति और युवा’ विषय पर हुए संवाद में मंझौनी निवासी युवा समाजसेवी प्रखर अवस्थी ने कहा कि युवाओं को राजनीति में जरूर आना चाहिए क्योंकि वे देश के भविष्य हैं और समाज उनसे बड़ी उम्मीदें रखता है। उन्होंने कहा कि आज का युवा विज्ञान, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, रोजगार और राजनीति—सभी क्षेत्रों में आगे बढ़े, तभी देश का विकास संभव है।
प्रखर अवस्थी ने कहा कि वर्तमान सरकार युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है। कौशल विकास मिशन के जरिए युवा तकनीकी ज्ञान लेकर प्रगति कर रहे हैं। युवाओं को राजनीति में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए क्योंकि राजनीति समाज सेवा का एक माध्यम है, जिसके जरिए गरीबों की पीड़ा कम की जा सकती है।
उन्होंने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा युवाओं को राजनीति में जोड़कर समाज सेवा का अवसर दे रहा है और सही दिशा में काम कर रहा है। जब-जब युवाओं ने अंगड़ाई ली है, तब-तब सरकारें तक बदली हैं। इसलिए राजनीति में युवाओं की भूमिका बेहद अहम है। राजनीति का उद्देश्य समाज को जोड़ना होना चाहिए।
युवा सार्थक ने कहा कि यदि युवाओं को अधिक नेतृत्व करने का अवसर मिले तो वे सबको साथ लेकर काम करेंगे और यह साबित करेंगे कि उनके अंदर तस्वीर बदलने की क्षमता है। युवा समाज हित में कई बड़े कार्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर विमल सिंह, गोलू सिंह, शोभित शुक्ला, कुलदीप वर्मा सहित कई युवा मौजूद रहे।