अवैध 300 ग्राम स्मैक के साथ मध्यप्रदेश के इनामी गिरफ्तार

मैनपुरी। थाना बिछवां पुलिस और एसओजी टीम ने 14 सितंबर 2025 को दो अभियुक्तों को अवैध 300 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। दोनों अभियुक्त मध्यप्रदेश के इनामी हैं और इनाम की राशि क्रमशः 5000 और 3000 रुपये है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त हैं—

  1. राजू उर्फ सतेन्द्र, पुत्र ओमकार सिंह, निवासी किला बजरिया मोहल्ला बागवान बाना, कोतवाली मैनपुरी, उम्र करीब 45 वर्ष। यह मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले से 5000 रुपये और ग्वालियर से 3000 रुपये का इनामी है।
  2. नितिन बाबू, पुत्र श्रीराम बाबू, निवासी मोहल्ला अंगूरी बाग, थाना कोतवाली, जिला फर्रुखाबाद, उम्र करीब 30 वर्ष।

दोनों को GT रोड की सर्विस लेन पर फकैता मोड़ के पास से स्मैक के साथ पकड़ा गया। उनके खिलाफ एनडीपीएस की धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

राहुल मिठास ने बताया कि स्मैक माफिया और इनामी अभियुक्तों की पहचान, फोटो और विवरण भी रिकॉर्ड किया गया है।