आगरा राजवाह में हजारों मछलियों की मौत, गंदे पानी से फैल सकता है रोग

अछनेरा। विकासखण्ड अछनेरा के गांव नागर के पास आगरा राजवाह नहर में कैमिकल युक्त गंदा पानी छोड़े जाने से लाखों छोटी-छोटी मछलियां मर गई हैं। अचानक हुई इस घटना से पूरे इलाके में दुर्गंध फैल गई है और लोग असमंजस में हैं। नहर की पटरी से गुजरने वाले राहगीरों का हाल बेहाल है।

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि मृत मछलियों और गंदे पानी से संक्रमण फैल सकता है, जिससे गंभीर रोगों का खतरा बढ़ सकता है। किसान-मज़दूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और जीतू नरवार ने जिम्मेदार विभागों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि प्रशासन और प्रदूषण नियंत्रण विभाग की लापरवाही से नहर मौत का कुंड बन गई है।

ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई और नहर में स्वच्छ जल प्रवाह बहाल नहीं किया गया तो वे प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।