
फतेहाबाद। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने गुर्जर समाज से पीडीए अभियान से जुड़कर समाज और पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राजनीति में समाज को उचित सम्मान मिलेगा, बल्कि सरकार बनने पर समाज को भागीदारी भी सुनिश्चित होगी।
गुर्जर राजनीतिक जागरूकता अभियान के तहत फतेहाबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाटी ने कहा कि उत्तर प्रदेश की 34 जिलों की 132 विधानसभा सीटों पर गुर्जर समाज का प्रभाव है, जिनमें से 25 सीटों पर गुर्जर समाज से विधायक चुने गए हैं। इसके बावजूद मौजूदा भाजपा सरकार ने समाज की अनदेखी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि आजादी के बाद पहली बार प्रदेश सरकार में गुर्जर समाज का एक भी कैबिनेट मंत्री नहीं है, जिससे समाज में गहरी नाराजगी है।
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा गुर्जर समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिया है। चौधरी राम शरण दास पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे और उनके नेतृत्व में अनेक गुर्जर नेताओं को सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य और मंत्री बनने का अवसर मिला। भाटी ने बताया कि जिन जिलों में गुर्जर मतदाता प्रभावशाली हैं, वहां गुर्जर चौपाल का आयोजन कर समाज को जागरूक किया जाएगा और पीडीए अभियान से जोड़ा जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव धर्मवीर खटाना, सपा वरिष्ठ नेता राजेश शर्मा, लल्ला गुर्जर, प्रहलाद गुर्जर, राहुल गुर्जर और आशीष शर्मा मौजूद रहे।