कोतवाली संडीला परिसर में हिस्ट्रीशीटरों को बुलाकर कसे गए पेंच

रिपोर्टर – मुकेश सिंह

संडीला। सभ्य समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए संडीला पुलिस सतत प्रयासरत है — यह कहना है कोतवाली संडीला प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल का।

रविवार को उन्होंने क्षेत्र के सभी हिस्ट्रीशीटरों को पुलिस थाने पर बुलाकर बकायदा परेड कराई और उन्हें समाज की मुख्यधारा में जुड़ने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान सभी हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस का सहयोग करने का वादा किया और लिखित शपथपत्र भी सौंपा।

कोतवाली प्रभारी विद्यासागर पाल के कुशल नेतृत्व में अपराध और अपराधियों पर काबू पाने में उल्लेखनीय सफलता मिली है। नगर के हर चौराहे पर 24 घंटे पुलिस की सक्रिय उपस्थिति, नागरिकों से संवाद, वरिष्ठ पुरुषों-महिलाओं का हालचाल पूछना और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखना पुलिस की दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बन चुका है। इसी कारण संडीला में “मित्र पुलिस” की सकारात्मक छवि लगातार मजबूत हुई है।

विद्यासागर पाल ने कहा कि समाज की मुख्यधारा दूषित न हो, इसके लिए हिस्ट्रीशीटरों को विशेष जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में किसी भी संदिग्ध परिस्थिति या समाजविरोधी गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें और किसी भी झगड़े-फसाद या अवैध गतिविधियों में शामिल न हों।

उन्होंने स्पष्ट किया कि सभ्य समाज की परिकल्पना का निर्माण और उसे बनाए रखना हम सभी का कर्तव्य है और संडीला पुलिस पूरे स्टाफ के साथ इसी दिशा में निरंतर प्रयासरत है।