
हरदोई। कोथावां कस्बे में रविवार को आदर्श इंस्टीट्यूट ऑफ कंप्यूटर एजुकेशन की ओर से कंप्यूटर की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के सम्मान में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक कुमार रावत ने बच्चों को प्रमाण पत्र प्रदान किए और उनका उत्साहवर्धन किया। सांसद रावत ने कहा कि बच्चे लगन और मेहनत से पढ़ाई करें, उनकी आवश्यकतानुसार संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रशिक्षण से बच्चों का कौशल बढ़ेगा और भविष्य में उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
संस्थान के मैनेजर अखिल कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर एवं बाहर जाकर शिक्षा प्राप्त करने में असमर्थ छात्रों को गुणवत्तापूर्ण कंप्यूटर शिक्षा उपलब्ध कराना है।
इस अवसर पर केपी सिंह (पूर्व जिला पंचायत सदस्य), पारस सिंह (प्रधान संघ अध्यक्ष कोथावां), संदीप पांडेय, नरेन्द्र बाजपेई, मोहन लाल, राहुल पांडेय, सुनील वर्मा, अर्पित वर्मा, रामचंदर यादव, अनिल कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।