
पिनाहट। पिढौरा क्षेत्र के गांव राटौटी में सहकारी समिति पर डीएपी खाद न मिलने के कारण किसानों में आक्रोश फैल गया। सोमवार की सुबह से किसानों की लंबी लाइन लगी रही, लेकिन खाद समय पर न मिलने से ग्रामीण नाराज हो गए और सचिव राघवेंद्र पर अपने चहेतों को खाद बांटने का आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि सचिव की मनमानी के चलते उन्हें समय पर खाद नहीं मिली और समिति पर भीड़ अधिक होने के बावजूद प्राथमिकता सिर्फ कुछ व्यक्तियों को दी गई।
सचिव राघवेंद्र ने कहा कि समिति पर भीड़ अधिक थी और पुलिस समय पर समिति पर नहीं पहुंची, जिसके कारण खाद वितरण सुचारू रूप से नहीं हो सका।