
हरपालपुर (हरदोई)। जीनियस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल हरपालपुर में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने आधुनिक टेक्नालॉजी पर आधारित विभिन्न मॉडल प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी में भाग लेने वाले बच्चों को मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने सेल्फ सिस्टम रॉकेट डिस्ट्रॉयर, कचरे से विद्युत उत्पादन, इलेक्ट्रिक पोल शॉर्ट सर्किट अलार्म, फायर सेंसिंग व्हीकल जैसे नवीन और उपयोगी मॉडल तैयार किए। इन मॉडलों ने दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और उपस्थित जनों से खूब सराहना बटोरी।
विद्यालय के प्रबंधक भूपेंद्र सिंह चौहान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान का प्रयोग समाज की समस्याओं को हल करने के लिए होना चाहिए। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने ज्ञान और रचनात्मकता का उपयोग समाज के विकास के लिए करें।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र आलम खान, हैप्पी सिंह और धनंजय चौहान ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। चयनित विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह, विज्ञान शिक्षक मनीष कुशवाहा, मनजीत शुक्ला, उज्जवल सिंह समेत समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।