
फतेहाबाद। सोमवार शाम करीब 5 बजे थाना निबोहरा क्षेत्र के ताल की गढ़ी के पास एक कैंटर गाड़ी अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली का पोल उखड़कर गिर पड़ा। हादसे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए।
गनीमत रही कि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा टल गया। बताया गया कि हादसे के समय पास ही 112 नंबर पुलिस वाहन मौजूद था, जो बाल-बाल बच गया, अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी।
जानकारी के अनुसार, कैंटर चालक रघुनाथ पुत्र सुभाष चंद्र कैंटर लेकर फतेहाबाद से अपने गांव डंगनियापुरा लौट रहा था। घटना की सूचना तत्काल बिजली विभाग को दी गई, ताकि विद्युत आपूर्ति बहाल की जा सके।