धरियाई गांव में तेंदुए का आतंक जारी, वन विभाग की टीम खाली हाथ लौटी

फतेहाबाद। निबोहरा क्षेत्र के धरियाई गांव में तेंदुए का आतंक लगातार बना हुआ है। कई दिनों से ग्रामीण रातभर जागकर अपने खेतों और परिवार की सुरक्षा कर रहे हैं। सोमवार को जब वन विभाग की टीम गांव पहुँची तो ग्रामीणों को उम्मीद जगी कि समस्या का समाधान निकलेगा, लेकिन टीम बिना कोई ठोस कार्रवाई किए ही लौट गई। इससे ग्रामीणों में गहरी निराशा और रोष फैल गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वन दरोगा मायाराम ने खेतों में जाकर तेंदुए के पैरों के निशान देखने से भी परहेज किया। वे केवल सड़क पर खड़े रहे, फोटो खिंचवाया और कुछ देर बाद टीम सहित वापस लौट गए। इस रवैये से ग्रामीणों में गुस्सा है। मूंगाराम, खेमचंद, राम खिलाड़ी, जीवराम, गुलाब सिंह, घीराम, राजू, राधेश्याम, तुलाराम और मनोज सहित ग्रामीणों ने कहा कि विभाग केवल दिखावा कर रहा है और तेंदुए को पकड़ने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं हो रहा।

गांव में बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल प्रभावी कदम उठाने और विशेष अभियान चलाकर तेंदुए को पकड़ने की मांग की है। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।