
बाह। बाह तहसील परिसर में दो दिवसीय सांसद जन चौपाल का आयोजन भव्य रूप से किया गया। कार्यक्रम में 37 विभागों के अधिकारी मौजूद रहे और हजारों ग्रामीणों ने अपनी समस्याएँ सांसद राजकुमार चाहर के समक्ष रखीं।
सांसद ने विभिन्न विभागों से संबंधित जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉलों का अवलोकन किया और अधिकारियों से उनके क्रियान्वयन की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ग्रामीणों से इन योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान करते हुए कहा कि जन चौपाल आमजन की समस्याओं को सीधे सांसद और विभागीय अधिकारियों तक पहुँचाने का सशक्त मंच है, जिससे पारदर्शिता और त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है।
कार्यक्रम के दौरान सांसद चाहर ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) की विशेष जानकारी ग्रामीणों को दी। उन्होंने बताया कि मात्र ₹20 वार्षिक प्रीमियम पर यह योजना उपलब्ध है, जिसमें सड़क दुर्घटना अथवा आकस्मिक मृत्यु पर ₹2 लाख और अंग विशेष की हानि पर ₹1 लाख का लाभ मिलता है। उन्होंने ग्रामीणों से इस योजना में पंजीकरण करने का आग्रह किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस पर सांसद राजकुमार चाहर ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 75 हजार किसानों का कृषक दुर्घटना बीमा वे अपनी तरफ से फ्री कराएंगे। इस घोषणा पर उपस्थित किसानों ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत किया।
जन चौपाल में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, सड़क, पुलिस, दिव्यांग कल्याण सहित विभिन्न विभागों से संबंधित अनेक शिकायतें सामने आईं। सांसद ने तत्काल सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे गंभीरता से शिकायतों का निस्तारण करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने कहा कि जनता की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखना पुलिस विभाग की सर्वोच्च जिम्मेदारी है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि हर शिकायत पर त्वरित और निष्पक्ष कार्यवाही होगी। साथ ही उन्होंने सांसद चाहर के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक थाना प्रभारी को भी गांव-गांव चौपाल लगाकर समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।
इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारी, विभागीय अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।