हाथरस में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम एडीएम को सौंपा सात सूत्रीय ज्ञापन

हाथरस। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश, हाथरस इकाई ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित के नेतृत्व में पत्रकारों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन एडीएम को सौंपा।

जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित ने बताया कि ज्ञापन प्रांतीय आह्वान के तहत सौंपा गया है। इसमें ग्रामीण पत्रकारों को आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।

सात सूत्रीय मांगों में प्रमुख रूप से राज्य मुख्यालय लखनऊ में संगठन को कार्यालय हेतु भवन आवंटित करना, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिलाना, शासन स्तर पर बीमा योजना में शामिल करना, 60 वर्ष से अधिक आयु वाले आंचलिक पत्रकारों को पेंशन योजना का लाभ देना, पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी से जांच कराना, तहसील स्तर पर प्रशासनिक अफसरों के साथ नियमित बैठकें सुनिश्चित करना तथा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में मृत पत्रकार के परिजनों को किसान बीमा योजना की तर्ज पर 5 लाख रुपये की सहायता व मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग शामिल है।

ज्ञापन सौंपने वालों में जिलाध्यक्ष शम्भूनाथ पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष विष्णु नागर, जिला कोषाध्यक्ष राजू शर्मा, जिला महामंत्री गोविंद चौहान, जिला उपाध्यक्ष शुभम गुप्ता, उमाकान्त पुंढीर, मुकेश कुमार, नरेश कुमार सागर, अश्वनी कुमार, तहसील अध्यक्ष सासनी विमल कुमार, अर्जुन कुमार, इतवारी खान, आकाश शर्मा, जितेंद्र कुमार, अनिल चौधरी, इमरान मालिक, रविन्द्र कुमार, छोटू पुरोहित समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।