
देवरिया। शहर के चर्चित यौन शोषण और अवैध धर्मांतरण मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुख्य आरोपी व SS मॉल और EG मार्ट के मालिक उस्मान गनी को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेजा जाएगा।

गौरतलब है कि 7 सितम्बर को एक पीड़ित युवती की तहरीर पर थाना कोतवाली में यौन उत्पीड़न और धर्मांतरण के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया था। पीड़िता ने बताया था कि मॉल में काम करने वाली युवतियों का पहले यौन शोषण और उसके बाद धर्मांतरण का दबाव बनाया जाता था। इस मामले में तीन नामजद आरोपी थे। पुलिस पहले ही मुख्य आरोपी के साले गौहर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि एक महिला आरोपी की तलाश जारी है।

मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी में देरी को लेकर हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर लगातार दबाव बनाया था और धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भी दी थी। वहीं सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रेसवार्ता कर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर पूरे मामले की जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने विशेष टीम गठित की, जिसने मुखबिर की सूचना पर लखनऊ से उस्मान गनी को दबोच लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अब उससे और जानकारी जुटाई जा रही है, जिससे मामले के अन्य पहलुओं का खुलासा हो सके।