हरदोई में ग्रामीण पत्रकारों की सात सूत्रीय मांग, डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

हरदोई। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीण पत्रकारों के लिए लखनऊ में कार्यालय भवन का आवंटन, आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा और पेंशन सुविधा, पत्रकारों पर एफआईआर दर्ज करने से पहले जांच, तहसील स्तर पर बैठकों का आयोजन, दुर्घटना या आपदा में मृत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई जैसी मांगें शामिल थीं।

पत्रकारों ने कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं, इसलिए उनके लिए न्यूनतम सुविधाएं उपलब्ध कराना जरूरी है।

इस मौके पर मंडल अध्यक्ष अखिलेश सिंह, जिला अध्यक्ष देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह, आईएनए चीफ एडिटर विजयलक्ष्मी सिंह, विकास मिश्रा, सुधांशु सिंह, रजनीश सिंह, नवल किशोर, मुकेश सिंह, सागर पांडेय, बबलू प्रजापति, फूल सिंह, सुनील राठौर, अमित अवस्थी, नन्दकिशोर गुप्ता, मायप्रकाश अग्निहोत्री, मनीष तिवारी, रामनरेश आर्य सहित जिले की सभी तहसीलों और ब्लॉकों से दो सौ से अधिक पत्रकार प्रतिनिधि मौजूद रहे।