उत्तर प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 16 वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला, लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त बदले

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 16 वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। इस फेरबदल में लखनऊ, प्रयागराज और बरेली के मंडलायुक्त सहित कई अहम पदों पर बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया। जिन अधिकारियों को स्थानांतरित किया गया है, उनमें मंडलायुक्त, प्रमुख सचिव, सचिव और आयुक्त स्तर के अधिकारी शामिल हैं।

तबादला सूची के अनुसार राजेश कुमार को प्रमुख सचिव, आयुष व खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग में तैनाती दी गई है। सुहास एल.वाई. को सचिव, खेल व युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। गीता श्रीवास्तव को महानिदेशक, आयुष बनाया गया है। संजय कुमार झा को दुग्ध विकास प्राधिकरण का प्रमुख कार्यपालक अधिकारी नियुक्त किया गया है। कंचन वर्मा को आयुक्त एवं सचिव, राज्य परिषद का पदभार सौंपा गया है। संजोगता राय को प्रभारी महानिदेशक, स्कूल शिक्षा बनाया गया है।

विजय विश्वास पंत को मंडलायुक्त लखनऊ, रोशन जैकब को सचिव खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन, राजेश कुमार-2 को महानिदेशक पर्यटन, सीमा अवस्थी को मंडलायुक्त प्रयागराज, किरण सिंह को परिवहन आयुक्त, अजय नारायण सिंह को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग, मनीषा त्रिपाठी को सचिव महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग तथा वी. चंद्रकला को सचिव वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के पद पर भेजा गया है।

इसके अलावा अमृतिका सिंह को मंडलायुक्त बरेली बनाया गया है जबकि अनुपम श्रीवास्तव को प्रभारी महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा का दायित्व सौंपा गया है। इस बड़े फेरबदल से संवेदनशील जिलों और विभागों में कार्यकुशलता बढ़ाने तथा शासन-प्रशासन को और मजबूत करने की मंशा जाहिर होती है।