ट्रॉमा सेंटर में महिला पत्रकार के साथ अभद्रता, डॉक्टर व स्टाफ पर आरोप

हरदोई। जनपद के ट्रॉमा सेंटर 100 शैय्या अस्पताल में महिला पत्रकार के साथ अभद्रता और गाली-गलौज का मामला सामने आया है। आरोप है कि मेडिकल के नाम पर दो हजार रुपये की मांग का विरोध करने पर डॉक्टर व स्टाफ ने महिला पत्रकार व उनके सहयोगी के साथ बदसलूकी की।एचएनएन 24×7 की जिला प्रतिनिधि नेहा दीक्षित ने डीएम हरदोई को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि 15 सितम्बर को पीड़िता पूजा की सूचना पर वह अपने साथी पत्रकार राकेश कुमार (जिला प्रतिनिधि, रफ्तार मीडिया एवं सचिव, पत्रकार एकता एसोसिएशन) के साथ ट्रॉमा सेंटर पहुंचीं। पीड़िता ने आरोप लगाया था कि मेडिकल के नाम पर डॉक्टर सुजीत कुमार और स्टाफ रवि ने 2000 रुपये मांगे।पत्रकारों द्वारा इस मामले पर सवाल उठाए जाने पर डॉ. सुजीत व स्टाफ ने कथित तौर पर गाली-गलौज और अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि इस दौरान मारपीट की भी नौबत आ गई। पत्रकारों ने यह भी बताया कि शिकायत करने पर सीएसएस अनिल शुक्ला ने भी उन्हें वहां से भगा देने के निर्देश दिए और कहा कि कोई भी पत्रकार अस्पताल के अंदर न घुसे।16 सितम्बर को पत्रकार जब सीएमओ भवनाथ पांडे से मिलने पहुंचे तो उन्होंने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन ठोस जवाब नहीं दिया। बाहर निकलते ही डॉक्टर सुजीत और स्टाफ रवि ने फिर से पत्रकारों को धमकाया और गाली-गलौज की।इस घटना से स्थानीय पत्रकारों में भारी आक्रोश है। पत्रकारों ने डीएम से वीडियो की जांच कराकर दोषी डॉक्टर व स्टाफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।