
अमर भारती से संवाददाता राज यादव, बटेश्वर
बटेश्वर। यमुना का जलस्तर घटे चार दिन बीत जाने के बाद भी सड़क की स्थिति बदहाल बनी हुई है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि रास्ता पूरी तरह से खंडहर हो चुका है, लेकिन प्रशासन की नजरें इस ओर नहीं जा रही हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह-शाम के समय बड़ी संख्या में स्कूल वाहन इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है। ग्रामीणों ने प्रशासन की अनदेखी पर नाराजगी जताई और कहा कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही।
ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग की घोर लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि सड़क किनारे बने गड्ढे लगातार दुर्घटनाओं को न्योता दे रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रवासी एकजुट होकर मौके पर इकट्ठा हुए और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की मांग की।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
मौके पर लायक सिंह राजपूत, बुद्ध सेन, नरेंद्र, कैलाश बाबू, ललित शर्मा, श्याम बाल्मिक, बिहारी वर्मा सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।