प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनेगी बायोपिक “मा वंदे”, उन्नी मुकुंदन निभाएंगे मुख्य किरदार

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर सिल्वरकास्ट क्रिएशन्स ने उनकी जीवनी पर आधारित फिल्म “मा वंदे” बनाने की घोषणा की है। इस बायोपिक में साउथ इंडियन अभिनेता उन्नी मुकुंदन नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे। फिल्म का निर्माण वीर रेड्डी एम और निर्देशन क्रांति कुमार सीएच करेंगे।

यह फिल्म हिंदी सहित कई भारतीय भाषाओं और अंग्रेज़ी में बनाई जाएगी। इसमें मोदी जी के व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन की प्रमुख घटनाओं और उपलब्धियों को दर्शाया जाएगा। साथ ही उनकी मां हीराबेन के साथ उनके विशेष रिश्ते को भी विशेष स्थान दिया जाएगा।

फिल्म के तकनीकी दल में सिनेमैटोग्राफर केके सेंथिल कुमार, प्रोडक्शन डिज़ाइनर साबू सिरिल, संगीतकार रवि बसरूर, एडिटर श्रीकर प्रसाद और एक्शन डायरेक्टर किंग सोलोमन शामिल हैं।