
हाथरस। जिले में आयोजित श्री दाऊजी महाराज मेले के दौरान ‘RLD आई रे’ गाना गाने को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। हरियाणवी सिंगर एंडी जाट को इस गीत की प्रस्तुति देते समय मंच से उतार दिया गया था, जिसके बाद मामला गरमा गया और जाट समाज में नाराज़गी फैल गई। अब इस मामले ने राजनीतिक रंग ले लिया है, क्योंकि आज इसी मुद्दे पर राष्ट्रीय लोकदल (RLD) अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी हाथरस पहुंच रहे हैं।
14 सितंबर को मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित एक पंजाबी दरबार कार्यक्रम में सिंगर एंडी जाट मंच पर प्रस्तुति दे रहे थे। उन्होंने विधानसभा चुनाव के दौरान बेहद लोकप्रिय हुए अपने गीत “RLD आई रे” को गाना शुरू किया। तभी कार्यक्रम संयोजक और बीजेपी के पूर्व विस्तारक अंकित गौड़ ने मंच से यह गाना बंद करवा दिया और एंडी जाट को गाना गाने से रोक दिया गया।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद जाट समाज में भारी आक्रोश फैल गया। जाट समाज के कई लोगों ने इसे उनके सम्मान पर हमला बताया और सार्वजनिक तौर पर नाराज़गी जताई। इसके साथ ही रालोद नेताओं ने भी इस घटना पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई।
विवाद बढ़ने के बाद अब सिंगर एंडी जाट को दोबारा उसी मंच पर बुलाया गया है, ताकि वे ‘RLD आई रे’ गाना एक बार फिर गा सकें। इस बार मंच पर खुद रालोद अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मौजूद रहेंगे। माना जा रहा है कि बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल होकर एंडी जाट का समर्थन करेंगे और अपने समाज की एकजुटता दिखाएंगे।
इस पूरे विवाद ने हाथरस की राजनीति को गर्मा दिया है। एक ओर जहां बीजेपी पर कार्यक्रम के मंच से दखल देने का आरोप लग रहा है, वहीं रालोद इस मौके को समाज में अपनी पकड़ मज़बूत करने के लिए इस्तेमाल करना चाह रहा है।
कार्यक्रम में जयंत चौधरी की मौजूदगी को जाट समाज के सम्मान से जोड़कर देखा जा रहा है। उनका कहना है कि यह सिर्फ एक गाने का मामला नहीं, बल्कि समाज की भावनाओं और राजनीतिक अस्मिता से जुड़ा मुद्दा है।
अब सबकी नज़रें आज हाथरस के इस कार्यक्रम पर टिकी हैं, जहां मंच से फिर गूंजेगा – “RLD आई रे”।