आगरा: बच्चों को यमुना में फेंकने आए पिता को लोगों ने रोका, वीडियो वायरल

आगरा। मंगलवार रात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने दो मासूम बच्चों को यमुना नदी में फेंकने की कोशिश करता हुआ नजर आ रहा है। यह घटना अंबेडकर पुल की बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अपने दोनों बच्चों और एक बुजुर्ग महिला को लेकर पुल पर पहुंचा। अचानक उसने बच्चों को नदी में फेंकने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक लिया। इस दौरान भीड़ जुट गई और लोग पिता को जमकर ताने देने लगे।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वहां खड़ी भीड़ उससे सवाल कर रही है। पूछताछ में उसने कहा कि बच्चों ने घर से पैसे चुराए थे और उन्हें डराने के लिए ही वह यमुना नदी पर लाया था। इसके बाद वह व्यक्ति बच्चों और महिला को लेकर वापस चला गया।

सूत्रों के मुताबिक, आरोपी जीवनी मंडी इलाके का रहने वाला है। फिलहाल इस मामले की जानकारी पुलिस तक भी पहुंच गई है और जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित परिवार से पूछताछ की जाएगी और स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।