
हरदोई। आगामी नवरात्रि, दुर्गा पूजा, दशहरा और दीपावली के दृष्टिगत स्वामी विवेकानन्द सभागार, कलेक्ट्रेट में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुनय झा ने की। उन्होंने कहा कि पर्वों के दौरान भीड़ प्रबंधन, बैरिकेटिंग और यातायात नियंत्रण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। दीपावली के अवसर पर अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरती जाएगी।
जिलाधिकारी ने सभी आयोजकों को निर्देश दिए कि प्रत्येक पंडाल में फायर सेफ्टी उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाएं। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सोशल मीडिया पर अफवाहों से बचें और किसी भी तरह के गलत वीडियो या पोस्ट न डालें। ऐसा करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि पर्वों पर कोई नई परंपरा नहीं डाली जाएगी और मौजूदा नियमों का अनुपालन ही सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा कि लाउडस्पीकर के मामले में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों के आसपास अराजक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगने दिया जाएगा और किसी भी पंडाल में डीजे पर आपत्तिजनक गाना बजाने की अनुमति नहीं होगी। संवेदनशील स्थानों पर पुलिस सतत् मुस्तैद रहेगी।
बैठक में सीडीओ सान्या छाबड़ा, एडीएम न्यायिक प्रफुल्ल त्रिपाठी, नगर मजिस्ट्रेट सुनील कुमार त्रिवदी सहित संबंधित अधिकारी और धार्मिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने पर्वों के दौरान शांति और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने के लिए आवश्यक सुरक्षा एवं प्रबंधों पर विस्तृत चर्चा की।
जिलाधिकारी ने अंत में सभी नागरिकों और आयोजकों से अपील की कि पर्व शांति, सौहार्द और भाईचारे के साथ मनाए जाएं और जिले की सामाजिक एकता को मजबूत बनाए रखने में सहयोग करें।