
एत्मादपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर खंदौली सामुदायिक केंद्र पर ‘स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने दीप प्रज्वलित कर किया और प्रधानमंत्री मोदी को 25 करोड़ प्रदेशवासियों की ओर से जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।
सांसद नवीन जैन ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय और दूरदर्शी नेता हैं। उनके नेतृत्व में नया भारत आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है और पूरी दुनिया को प्रेरित कर रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य और नशा त्यागने की शपथ भी दिलाई।
कार्यक्रम के अंतर्गत 75 टीबी ग्रसित महिलाओं को 75 पोषण किट वितरित की गई और 51 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए गए। स्वास्थ्य एवं सरकारी कल्याण योजनाओं की जानकारी स्वास्थ्य अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार ने दी। वहीं, एसीएमओ डॉ. सुकेश गुप्ता ने बताया कि प्रदेश के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर हर प्रकार की दवाइयाँ हर समय उपलब्ध कराई जा रही हैं।
इस मौके पर 16 काउंटर लगाए गए, जिनमें आयुष्मान कार्ड वितरण, एक्स-रे, टीकाकरण, ब्लड प्रेशर, शुगर, एनीमिया और मलेरिया जांच जैसी सेवाएँ उपलब्ध कराई गईं। साथ ही सुरक्षा पखवाड़ा का भी शुभारंभ किया गया, जिसके अंतर्गत समाज को जोड़ने वाले विभिन्न रचनात्मक कार्य कराए जाएंगे।
बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा सुंदर स्टॉल सजाए गए, जिनका संचालन सीडीपीओ बंदना उपाध्याय ने आंगनबाड़ी कार्यकतियों के साथ किया। आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक स्टालों पर बड़ी संख्या में मरीजों ने दवा प्राप्त की। सांसद नवीन जैन ने कहा कि यह सेवा पखवाड़ा प्रधानमंत्री के जन्मदिन से प्रारंभ होना हम सबके लिए सौभाग्य की बात है। मंच का संचालन बीपीएम क्यामुदीन ने किया।
कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र सिंह, डॉ. देवेश, डॉ. दुर्गाशंकर, डॉ. पियूष (डिप्टी सीएमओ), फार्मासिस्ट दिनेश बघेल, धर्मेंद्र सिंह, होम्योपैथिक डॉक्टर राजेश माथुर, एवं आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक टीम सहित कई चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे। इसके अलावा मुकेश गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, धर्मेंद्र स्रोतीय, भुवनेश शर्मा, मानवेन्द्र जूरेल, होशियार सिंह और दलवीर सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य और पोषण पर जोर दिया गया, बल्कि समुदाय में जागरूकता फैलाने और सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए लोगों को मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।