आबकारी सिपाहियों पर हमले का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

एत्मादपुर। विगत सप्ताह कस्बा स्थित अंग्रेजी शराब ठेका के पास पकौड़े की दुकान पर शराब पी रहे युवकों को रोकने के दौरान आबकारी सिपाहियों के साथ हुई अभद्रता व मारपीट के मामले में पुलिस ने एक वांछित आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। उसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया।

बताया गया कि 11 सितंबर को हाइवे स्थित जैन मंदिर के सामने, शराब ठेके के पास पकौड़े की दुकान पर शराब पी रहे युवकों को आबकारी सिपाहियों ने रोकने का प्रयास किया। इस दौरान दुकान मालिक और अन्य युवकों ने सिपाहियों के साथ अभद्रता की और मारपीट की, जिसमें सिपाही अमित कुमार और राजकमल घायल हो गए थे। सिपाही अमित की तहरीर और CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार रात को वांछित आरोपी सोनू उर्फ अब्दुल, निवासी जैन मंदिर के पीछे नहर कोठी के पास ईदगाह के पास मुठभेड़ में पकड़ा गया। मुठभेड़ में सोनू के दाहिने पैर में गोली लगी, और उसे उपचार के लिए आगरा भेजा गया। आरोपी के पास से पुलिस ने अबैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और 200 रुपये नगद बरामद किए।