चावल माफिया कालीचरण सेमरा पर मुकदमा दर्ज

एत्मादपुर। सरकारी चावल की अवैध खरीद-फरोख्त में लिप्त चावल माफिया कालीचरण सेमरा पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पूर्ति निरीक्षक खंदौली सुशील कुमार ने मुखबिर की सूचना पर 15 सितंबर की रात लगभग 9 बजे कार्रवाई की।

सूचना के आधार पर जब टीम मौके पर पहुंची तो एक ट्रैक्टर पर 22 बोरे लदे मिले। जांच में पाया गया कि इन बोरों में करीब 11 कुंतल सरकारी चावल भरा हुआ था। पूर्ति निरीक्षक सुशील कुमार ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को कब्जे में लिया और चावल बरामद किया।

इस मामले में पूर्ति निरीक्षक ने खंदौली थाना निवासी कालीचरण सेमरा को मुख्य आरोपी बनाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। प्रशासन का कहना है कि सरकारी चावल की कालाबाजारी में किसी भी तरह की संलिप्तता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।