पिनाहट में गणेश शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई

पिनाहट। कस्बा पिनाहट में चल रहे रामलीला महोत्सव के उपलक्ष्य में आज भव्य गणेश शोभायात्रा का आयोजन किया गया। पूरे कस्बे में निकाली गई इस शोभायात्रा में श्रद्धालु उत्साह और भक्ति भाव से शामिल हुए।

भगवान गणेश की आकर्षक झांकियों से सजी इस शोभायात्रा के दौरान भजन-कीर्तन की गूंज और बैंड-बाजों की मधुर धुनों ने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। नगरवासियों ने अपनी छतों और बालकनियों से पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया।

हर वर्ग के लोग—युवा, बुजुर्ग और बच्चे—पूरे मनोयोग से इस धार्मिक आयोजन में शामिल हुए। शोभायात्रा के मार्ग में जगह-जगह प्रसाद वितरण की व्यवस्था भी की गई।

इस अवसर पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नवीन पाराशर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने सफल आयोजन के लिए नगरवासियों और सहयोगियों का आभार जताया। शोभायात्रा का शांतिपूर्ण समापन प्रसाद वितरण के साथ हुआ।