
कोठी (बाराबंकी)। असंद्रा कोतवाली क्षेत्र के बहोरीपुरवा मजरे कादीपुर गांव में गुरुवार रात चोरों ने घर में धावा बोलकर नगदी, जेवर और मेंथा ऑयल चोरी कर लिया। घटना का खुलासा शुक्रवार सुबह तब हुआ जब खेत में खाली बक्से और बिखरा सामान पड़ा मिला।
पीड़ित गुरूदीन कश्यप ने बताया कि रात में वह परिवार संग घर में सो रहा था। आशंका है कि चोर घर के पीछे की दीवार के सहारे छत पर चढ़े और जीने से आंगन में उतरकर कमरे में घुस गए। वहां रखे दो बक्से उठा ले गए जिनमें करीब 6 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के जेवरात — एक झुमकी, एक माला, पांच अंगूठियां और एक पायल — समेत 20 लीटर मेंथा ऑयल रखा हुआ था। चोरी गए माल की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही है।
सुबह खेत में बक्से और सामान बिखरा मिलने पर ग्रामीणों को घटना की जानकारी हुई। सूचना पाकर असंद्रा इंस्पेक्टर आलोक मणि त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।