
हरपालपुर (हरदोई)। थाना क्षेत्र के खसौरा गांव में बीती रात चोरों ने दीवार फांदकर घर में घुसकर बक्सा चोरी कर लिया। बक्से में रखे सोने-चांदी के जेवरात चोर ले गए जबकि खाली बक्सा सुबह घर के बाहर मिला।
खसौरा गांव निवासी धीरज सिंह पुत्र दिलेराम ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि 18 सितंबर की रात चोर दीवार फांदकर घर में घुसे और उसके घर में रखा बक्सा उठा ले गए। चोरी गए बक्से में पायल, बेसर सहित सोने-चांदी के जेवरात रखे थे। सुबह उठने पर घर के बाहर खाली बक्सा पड़ा मिला।
घटना की सूचना पर पीड़ित ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।