
कासगंज। जनपद के सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव खितौली में शुक्रवार को एक 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला के साथ लूट और जानलेवा हमले की वारदात सामने आई है। पीड़िता जैतून घर पर अकेली थीं, तभी गांव का युवक कैफ पुत्र सनाउल्ला घर में घुस आया।
आरोपी ने महिला के कानों से सोने के कुंडल, नथ और घर में रखे चार हजार रुपए जबरन छीन लिए। विरोध करने पर आरोपी ने महिला के साथ मारपीट की और रस्सी से गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। महिला बेहोश होकर जमीन पर गिर गई, जिसके बाद आरोपी उन्हें मृतक समझकर भाग गया।
घटना की जानकारी पीड़िता के बेटे हासिम को उस समय हुई जब वह नमाज़ पढ़कर घर लौटा। उसने तुरंत मां को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान महिला को होश आया और पूरी घटना का खुलासा हुआ।
पीड़ित पक्ष ने आरोपी के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। सहावर कोतवाली प्रभारी चमन कुमार गोस्वामी ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।