
खेरागढ़। पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को उप जिलाधिकारी ऋषि राव ने पंचायत लदूखेड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बीएलओ, ग्राम प्रधान और ग्रामीणों से बातचीत की।
एसडीएम ने बीएलओ से घर-घर जाकर नए वोट बढ़ाने और मृतकों के नाम मतदाता सूची से हटाने से संबंधित जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों को मतदान का महत्व बताते हुए जागरूक किया और बीएलओ को सही जानकारी उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम हिरोड़ा सहकारी समिति पर भी पहुंचे और खाद की उपलब्धता व वितरण व्यवस्था की जानकारी ली।