
रुनकता। लाम्बा फुटवीयर इंडस्ट्रीज का मजदूर राजकुमार जाटव अपने पत्नी और तीन नाबालिग बच्चों के साथ पिछले 12 दिन से फैक्ट्री गेट पर धरने पर बैठा है। वह फैक्ट्री मालिक से मुआवजे और न्याय की मांग कर रहा है, लेकिन अब तक प्रबंधन की ओर से कोई समाधान नहीं आया है।
जानकारी के अनुसार, राजकुमार जाटव 19 जनवरी को उस हादसे का शिकार हुआ था, जब देर रात मजदूरों को घर छोड़ने जा रही मैक्स गाड़ी बस से टकरा गई थी। इस दुर्घटना में 15 मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए और तीन की मौत हो गई थी। राजकुमार का पैर गंभीर रूप से घायल हुआ, लेकिन फैक्ट्री मालिक ने न तो इलाज कराया और न ही मुआवजा दिया, उल्टा नौकरी से निकाल दिया।
किसान-मजदूर नेता चौधरी दिलीप सिंह और धीरेज सिकरवार ने बताया कि 9 महीने से न्याय के लिए भटकने के बाद राजकुमार मजबूरी में 8 सितंबर से परिवार सहित धरने पर बैठा है। इस बीच क्षेत्रीय पुलिस बार-बार धरना खत्म करने का दबाव बना रही है, लेकिन फैक्ट्री मालिक की चुप्पी मजदूर के घावों को और गहरा कर रही है।
धरनारत मजदूर परिवार का कहना है कि जब तक न्याय और उचित मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।