
हाथरस। जिले में श्री दाऊजी महाराज मेले का आयोजन चल रहा है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें साड़ी पहनी महिला हवाई झूले पर लगे बॉक्स पर लटकी दिखाई दे रही है और नीचे खड़े लोग शोर मचा कर उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं। कई मीडिया संस्थानों ने इस वीडियो को हाथरस जिले के दाऊजी मेले का बता कर प्रकाशित कर दिया।
हालांकि, हाथरस पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह वीडियो छत्तीसगढ़ राज्य के भाटापारा का अगस्त 2025 का है और हाथरस जिले के मेले से इसका कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि तथ्य तोड़-मरोड़कर भ्रामक या झूठी खबरें साझा न करें, अन्यथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।