कासगंज में जिलाधिकारी व पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में जिला शांति समिति की बैठक, नवरात्रि-दशहरा पर्व की सुरक्षा सुनिश्चित

कासगंज। जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस कप्तान अंकिता शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी नवरात्रि, दशहरा और दीपावली पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाओं जैसे बिजली, पानी, साफ-सफाई और सुरक्षा की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित विभिन्न क्षेत्रों के नागरिकों और रामलीला कमेटी के आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि कासगंज में सभी धर्मों के लोग आपसी सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे त्योहारों के दौरान पूरी संवेदनशीलता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करें और अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व शांति बनाए रखने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्रों में नवरात्रि, दशहरा, दीपावली के दृष्टिगत तैयारियों और शांति समिति की स्थानीय बैठकों की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी आपस में तालमेल बनाए रखें, ताकि किसी भी समस्या या अव्यवस्था की स्थिति में तुरंत सूचना उपलब्ध हो सके।

पुलिस कप्तान ने नवरात्रि, दशहरा और राजगद्दी के दौरान चाक-चौबंद पुलिस व्यवस्था का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि रावण दहन जैसे कार्यक्रमों में वैरीकैटिंग सही ढंग से कराई जाएगी और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर या अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। इसके साथ ही, उन्होंने स्थानीय लोगों से पुलिस व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की और कहा कि सुरक्षा से संबंधित किसी भी स्थिति में वे सीधे स्थानीय पुलिस चौकी, थाने या उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि सुरक्षा व्यवस्था में बाधा उत्पन्न करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, समस्त क्षेत्राधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, अधिशासी अभियंता विद्युत शहरी/ग्रामीण, संबंधित अधिकारी और समस्त थाना प्रभारी तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।