किशनी में अन्नपूर्णा लघु उद्योग की महिलाओं ने ब्लॉक मिशन मैनेजर के खिलाफ प्रदर्शन किया

मैनपुरी/किशनी। नगर में संचालित अन्नपूर्णा लघु उद्योग में कार्यरत महिलाओं ने ब्लॉक मिशन मैनेजर आलोक कुमार पर आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। महिलाओं का कहना है कि मैनेजर उनके घर जाकर हस्ताक्षर करने का दबाव बनाते हैं। उन्होंने इस मामले की शिकायत बीडीओ स्वेतांक पांडे को भेजी है।

राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा नगर में अन्नपूर्णा लघु उद्योग संचालित किया जा रहा है, जिसमें आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए पुष्टाहार तैयार किया जाता है। शनिवार को प्लांट में काम करने वाली महिलाओं ने बीडीओ से शिकायत की कि विकासखंड में तैनात ब्लॉक मिशन मैनेजर आलोक कुमार प्लांट की सचिव पूजा देवी के घर आकर कागजों पर हस्ताक्षर करने के लिए दबाव बनाते हैं। जब पूजा ने यह हस्ताक्षर प्लांट पर अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और अन्य सदस्यों की उपस्थिति में करने की बात कही, तो मैनेजर ने धमकी देने की कोशिश की।

इस प्रदर्शन में लघु उद्योग की सदस्य रचना गुप्ता, स्नेहलता, पूजा देवी, मनीषा देवी, सुनीता देवी, विमलेश कुमारी, अनीता देवी, मंजू देवी और शिल्पी शामिल रहीं। उन्होंने ब्लॉक मिशन मैनेजर आलोक कुमार पर कार्रवाई की मांग की।

वहीं, ब्लॉक मिशन मैनेजर आलोक कुमार ने कहा कि उन्होंने पुष्टाहार उत्पादन इकाई में विभिन्न अनियमितताओं की शिकायत बीडीओ को की थी। उन्होंने बताया कि 22 सितंबर को सभी अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश बीडीओ ने दिए थे। उन्होंने कहा कि नोटिस चस्पा करने के दौरान महिलाओं द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं।

बीडीओ स्वेतांक पांडे ने बताया कि ब्लॉक मिशन मैनेजर ने प्लांट पर गंभीर अनियमितताओं की शिकायत की थी। नोटिस चस्पा करने का उद्देश्य अभिलेखों की उपलब्धता सुनिश्चित करना था। उन्होंने कहा कि अभिलेखों के मिलने के बाद मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।