आगरा में ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

आगरा। यमुनापार क्षेत्र में शनिवार सुबह एक बुजुर्ग की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर थाना एत्माद्दौला पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक राम अवतार, उम्र लगभग 60 वर्ष, निवासी सुशील नगर और जल संस्थान से रिटायर्ड थे। उनके दो बेटे और चार बेटियां हैं, जिनमें से एक बेटी की शादी नहीं हुई है। घटना स्थल यमुना ब्रिज स्टेशन के पास हुई।

बताया गया है कि ट्रेन चालक ने तुरंत गाड़ी रोककर आरपीएफ को सूचना दी। मौके पर स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

थाना पुलिस ने कहा कि घटना की पूरी तरह से जांच की जा रही है और रेलवे सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत आगे की कार्रवाई की जाएगी।