खेरागढ़ में समाधान दिवस आयोजित, मौके पर 15 शिकायतों का निस्तारण

खेरागढ़। माह के तीसरे शनिवार को तहसील सभागार में एसडीएम ऋषि राव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तहसील में कुल 99 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 15 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

बाकी की शिकायतों का भी जल्द से जल्द निस्तारण सुनिश्चित करने के आदेश अधीनस्थ कर्मचारियों और अधिकारियों को दिए गए। समाधान दिवस में तहसीलदार सत्येंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक कुमार, हरिशंकर दुबे सहित सभी विभागों के कर्मचारी उपस्थित रहे और उन्होंने शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए।

एसडीएम ने कहा कि जनता की समस्याओं का शीघ्र और समयबद्ध निस्तारण प्रशासन की प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लें और किसी भी शिकायत में देरी या कोताही न बरती जाए।