
आगरा। महाराजा अग्रसेन जयंती से पूर्व उनके स्वरूपों को मेंहदी लगाई गई और इस अवसर पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और बच्चों ने खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
जानकारी के अनुसार, अग्रवाल सेवा समिति रामबाग द्वारा महाराजा अग्रसेन की 5149वीं जयंती 22 अक्टूबर को मनाई जाएगी। जयंती से पूर्व शनिवार सुबह कटरा वज़ीर खान स्थित राधा कृष्ण मंदिर में हवन किया गया। इसके बाद दोपहर के समय महाराजा अग्रसेन और महारानी माधवी के स्वरूपों पर सुरेश चंद्र अग्रवाल और रजनी अग्रवाल ने मेंहदी लगाई।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिनेश चंद गर्ग, सुभाष चंद, मुरारी लाल, देवेंद्र मित्तल, मनोज गोयल, बबली अग्रवाल, संजय मित्तल, मिनेश गर्ग और अमित अग्रवाल उपस्थित रहे। मीडिया प्रभारी विवेक अग्रवाल ने इस कार्यक्रम की जानकारी दी।