
खेरागढ़। भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर मनाए जा रहे सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत 20 सितंबर को राघव मैरिज होम में प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में मुख्य अतिथि भाजपा ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य जी रहे। उनका जोरदार स्वागत किया गया और जन्मदिन के अवसर पर चाँदी का मुकुट व माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की गईं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनिया ने की, जबकि कार्यक्रम संयोजक एड. अरुण पचौरी, सह संयोजक मोहन गोयल एवं भोज कुमार शर्मा भी मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा के पूर्व विधायक महेश गोयल, जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री कालीचरण सुमन, पूर्व विधायक चौधरी उदयभान सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष श्याम भदौरिया, जिला उपाध्यक्ष डॉ. सन्तोष सिकरवार, दिनेश गोयल सहित सैकड़ों महिलाएं और प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
सम्मेलन में नेताओं और प्रबुद्ध जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किए जा रहे विकास कार्यों और समाज सेवा के प्रयासों की सराहना की। उपस्थित लोगों ने सेवा पखवाड़ा के तहत चल रहे विभिन्न सामाजिक, शैक्षिक और स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर चर्चा की और इसे जनभागीदारी बढ़ाने का अवसर बताया।
मुख्य अतिथि दुर्विजय सिंह शाक्य ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी का जीवन और संघर्ष सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने समाज के प्रत्येक वर्ग से एकजुट होकर विकास और राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। सम्मेलन में उपस्थित नागरिकों ने भी अपनी समस्याओं और सुझावों को साझा किया, जिन्हें भाजपा के अधिकारियों द्वारा नोट किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सामाजिक समरसता, जनभागीदारी और जनता को नीति निर्माण में शामिल करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना गया। इससे जिले में भाजपा की सकारात्मक छवि को भी बढ़ावा मिला और स्थानीय नेतृत्व की सक्रियता को भी उजागर किया गया।