
संडीला/हरदोई। संडीला तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में 147 फरियादियों की शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का तत्काल निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों के समाधान के लिए विभिन्न विभागों की टीमों का गठन किया गया।
उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया ने कहा कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से किया जाए। उन्होंने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों को मौके पर जाकर शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सभी शिकायतें मुख्यतः राजस्व विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी), गांवों में खराब रास्ता और पानी की निकासी से संबंधित थीं।
समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी नारायणी भाटिया, नायब तहसीलदार देवानंद श्रीवास्तव, साथ ही राजस्व, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शिकायतकर्ता को बार-बार चक्कर न लगाना पड़े और प्रत्येक शिकायत का व्यक्तिगत रूप से संज्ञान लिया जाए। इस पहल से जनहित की समस्याओं का समय पर और प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित होने की उम्मीद है।