पठकाना रामलीला मंच पर आज शाम होगा दिग्गज कवियों का संगम

शाहाबाद/हरदोई। कस्बे के पठकाना रामलीला मंच पर आज रविवार की शाम साहित्य प्रेमियों के लिए विशेष आयोजन होने जा रहा है। नगर के दिवंगत कवि रत्नों की पुण्य स्मृति में रामलीला मेला समिति द्वारा हर वर्ष की तरह विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।

कवि सम्मेलन के संयोजक करुणेश दीक्षित सरल ने बताया कि रामलीला मंच पर वर्षों से यह कवि सम्मेलन होता आ रहा है। इस अवसर पर नगर के कई सुप्रसिद्ध कवियों को आमंत्रित किया गया है, जो अपने काव्य पाठ के माध्यम से दिवंगत कवियों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

इस बार कवि सम्मेलन में प्रमुख रूप से शामिल होंगे:

श्रीकांत सिंह

सतीश शुक्ला

ककांछा गुप्ता

अजय मिश्रा

ओम देव दीक्षित पप्पू

मनोज अवस्थी शुकदेव

श्याम मिश्रा पंकज

अभिनव दीक्षित

अरविंद मिश्रा

सतीश शुक्ला

रामलीला मेला समिति ने नगर के प्रबुद्ध वर्ग, साहित्यिक समुदाय और आम जनता को इस आयोजन में आने के लिए आमंत्रित किया है। आयोजन स्थल पर कवियों के काव्य पाठ और उनकी कला के माध्यम से नगर के साहित्यिक वातावरण को समृद्ध बनाने की उम्मीद है।