मेहरौना बार्डर पर ट्रकों का जमावड़ा, प्रशासन पर सवाल

मेहरौना, देवरिया। यूपी- Bihar बार्डर पर मेहरौना पुल के ठीक पहले हमेशा सुबह, दोपहर और शाम ट्रकों का जमावड़ा लगा रहता है। स्थानीय लोगों ने मेहरौना पुलिस चौकी और सलेमपुर के सीओ से बार-बार शिकायत की, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

स्थानीयों का कहना है कि बार्डर के उस पार बिहार की तरफ एक भी ट्रक नहीं खड़ा होता, जबकि यूपी की ओर सड़क पर आधे मार्ग तक ट्रेलर और ट्रक खड़े रहते हैं। इस कारण अंधे मोड़ पर दुर्घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है, क्योंकि सड़क के दोनों तरफ खड़ी गाड़ियों के बीच चार पहिया वाहन मुश्किल से गुजर पाते हैं। तेज़ रफ्तार वाहन आने पर दुर्घटना निश्चित मानी जा सकती है।

सड़क पर भुट्टे वालों का अतिक्रमण और अवैध बालू-गिट्टी मंडियों का संचालन भी आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रहा है। स्थानीय लोग बताते हैं कि इस सड़क के माध्यम से बिहार में पढ़ाने जाने वाले शिक्षक रोजाना इन समस्याओं का सामना करते हैं।

स्थिति की गंभीरता के बावजूद पुलिस प्रशासन और आरटीओ की मिलीभगत के चलते यह धंधा खुलेआम चलता है। मेहरौना पुलिस चौकी मात्र 50 मीटर दूर है, लेकिन शासन-प्रशासन इस मामले से बेखबर नजर आता है।

स्थानीय लोगों का कहना है: “जब बाड़ ही खेत को खाने लगेगा, तो खेत की रक्षा कौन करेगा।” यही हाल आजकल मेहरौना बार्डर का है।