पुलिस और गोकशियों के बीच मुठभेड़, मुख्य आरोपी वसीम गोली लगने से घायल – दोनों गिरफ्तार

बहराइच। नानपारा कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और गोकशी के आरोपियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई। पुलिस ने मुख्य आरोपी वसीम और उसके साथी खुदा बख्श को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी वसीम के पैर में गोली लग गई, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।

सूत्रों के अनुसार, नानपारा कोतवाल राजनाथ सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि जुमईपुरवा गांव में गोकशी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी वसीम और खुदा बख्श बिना नंबर की बाइक से ताजपुर की ओर जा रहे हैं। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने घेराबंदी की।

वरिष्ठ उपनिरीक्षक शशि प्रताप, चौकी इंचार्ज राजा बाजार राम गोविंद वर्मा और उपनिरीक्षक राजेश्वर सिंह की टीम ने दोनों को रोकने की कोशिश की। आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में वसीम के पैर में गोली लगी। भागने की कोशिश कर रहे खुदा बख्श को भी मौके पर दबोच लिया गया।

पुलिस ने मौके से 315 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी मौके पर पहुंचे। घायल वसीम को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. संतोष यादव और फार्मासिस्ट पीके शुक्ला ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी लंबे समय से गोकशी की वारदातों में लिप्त थे। उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। इस मुठभेड़ ने एक बार फिर जिले में गोकशी करने वालों के खिलाफ पुलिस की सख्ती का संदेश दिया है।