
जौनपुर (मुंगराबादशाहपुर)। स्थानीय कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज के प्रांगण में “भारत मिलाप एवं रोशनी मेला महासमिति” की बैठक संरक्षक पशुपतिनाथ मुन्ना और अध्यक्ष आलोक गुप्त के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में 8 और 9 अक्टूबर को दो दिवसीय ऐतिहासिक भरत मिलाप मेला मनाने का निर्णय लिया गया।
क्षेत्राधिकारी मछलीशहर प्रतिमा वर्मा ने बताया कि मेला में पुलिस प्रशासन का पुख्ता इंतजाम होगा। सुरक्षा के लिए ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से मेले की निगरानी की जाएगी। उन्होंने सभी चौकियों और दलों को अग्निशमन यंत्र, पानी और बालू की व्यवस्था करने तथा वालंटियर तैनात करने के निर्देश दिए। प्रभारी निरीक्षक के. के. सिंह ने कहा कि मेले के दौरान हर दल और चौकी पर सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।
बैठक में मेले में भगवान के अश्लील गीत और नृत्य पर पूर्ण प्रतिबंध रखने, चौकियों की निर्धारित समय सीमा, गेटों की चौड़ाई व ऊंचाई तथा डीजे के साइज पर ध्यान देने का निर्णय लिया गया। महासमिति अध्यक्ष आलोक कुमार गुप्ता (पिंटू) ने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वाली चौकियों को दो वर्षों के लिए प्रतिबंधित किया जाएगा।
बैठक का संचालन महामंत्री रंजीत गुप्ता ने किया। इस दौरान एसडीओ बिजली आलोक उपाध्याय, सर्ववैश्य समाज अध्यक्ष राजकुमार नेता, सलाहकार इंजीनियर उमाशंकर गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, दलों के पदाधिकारी और सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।