जौनपुर: प्रधान पुत्र पर दबंगई का आरोप, गुप्ता परिवार की जमीन पर जबरन कब्जा और जान से मारने की धमकी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव में जमीन की रजिस्ट्री को लेकर विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। आरोप है कि गांव के प्रधान पुत्र सौरभ सिंह दबंगई दिखाते हुए उक्त जमीन अपने नाम कराने की कोशिश कर रहे थे, जबकि गुप्ता परिवार की महिला लालमिना गुप्ता, पत्नी उमाशंकर गुप्ता ने वैध प्रक्रिया के तहत जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम कर ली।

सूत्रों के अनुसार, प्रधान पुत्र लगातार दबाव बनाकर जमीन पर कब्जा करना चाहते थे। सोमवार दोपहर लगभग एक दर्जन समर्थकों के साथ गुप्ता परिवार के घर पहुंचे, हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी। साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस का सहारा लिया गया तो अंजाम भयानक होगा।

पीड़ित परिवार ने बताया कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर जमीन अपने नाम करवा ली है, बावजूद इसके प्रधान पुत्र और उनके समर्थक लगातार दबाव बना रहे हैं।

घटना की जानकारी मिलते ही सरायख्वाजा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों से पूछताछ की। थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है और यदि किसी पक्ष को आपत्ति है तो उसे राजस्व विभाग या न्यायालय का सहारा लेना चाहिए।

राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच की और जांच पत्र जिलाधिकारी को भेज दिया गया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दबंगई पर रोक लगे और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।