संडीला: चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने वार्ड 23 में सीसी सड़क का किया उद्घाटन, गुणवत्तापूर्ण निर्माण के निर्देश

संडीला (हरदोई)। नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मोहम्मद रईस अंसारी ने वार्ड 23 मोहल्ला बशीर नगर मलकाना में निर्मित सीसी सड़क का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर मोहल्ला की जनता ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया और चेयरमैन का माल्यार्पण कर उनके प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।

उद्घाटन के दौरान वार्डवासियों ने बताया कि लंबे समय से सड़क जर्जर होने के कारण आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। बारिश के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती थी। सड़क निर्माण के बाद लोगों में खुशी और राहत का माहौल है।

चेयरमैन रईस अंसारी ने कहा कि नगर के विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जा रहे हैं। उन्होंने ठेकेदार को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता और मानक के अनुसार समय सीमा में पूरा किया जाए। चेयरमैन ने स्पष्ट किया कि जनता के धन से किए जा रहे विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर वार्ड की सभासद पति मोहम्मद फहीम ने चेयरमैन का स्वागत किया और सड़क निर्माण के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता इरफान हमीद, ताज मियां, निर्माण विभाग के जेई गौरव शुक्ला, टैक्स अधीक्षक अनिल प्रकाश आनंद, जल विभाग के जेई अमित कुमार, ठेकेदार रिज़वान सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। स्थानीय लोगों ने कहा कि चेयरमैन के प्रयासों से नगर में विकास की गति तेज हुई है और वार्ड 23 की यह सड़क इसका उदाहरण है।